अन्नं वै सर्वं प्रतितिष्ठति

 


अन्नं वै सर्वं प्रतितिष्ठति,  
अन्नं वै देवयोनिर्भवति,  
अन्ने प्राणानुपसृजति,  
तस्मादन्नममृतं वदन्ति।


पदान्वय

  • अन्नं वै सर्वं प्रतितिष्ठति — अन्न में ही सब कुछ प्रतिष्ठित है

  • अन्नं वै देवयोनिः भवति — अन्न ही देवताओं की उत्पत्ति का कारण है

  • अन्ने प्राणान् उपसृजति — अन्न से ही प्राणों की उत्पत्ति होती है

  • तस्मात् अन्नम् अमृतं वदन्ति — इसलिए अन्न को अमृत कहा गया है


हिंदी अर्थ

अन्न में ही सब कुछ प्रतिष्ठित है। अन्न ही देवताओं की उत्पत्ति का कारण है। अन्न से ही प्राणों की उत्पत्ति होती है। इसलिए अन्न को अमृत कहा गया है।


English Translation

All things are established in food. Food is the source of divine beings. From food, life arises. Hence, food is called nectar (amṛta).


No comments:

Post a Comment

Sanskrit Past Participles Made Easy!

Youtube Channel Image
Learn The Easy Way Sanskrit Subscribe To watch more Tutorials
Subscribe