न पापीयोऽस्त्यकर्मणः

 न पापीयोऽस्त्यकर्मणः ।




पदविच्छेद 

  • — नहीं (निषेधवाचक अव्यय)

  • पापीयः — अधिक पापी (पापिन् शब्द का तृतीय तुलनात्मक रूप, पुल्लिंग एकवचन)

  • अस्ति — है (धातु √अस्, वर्तमानकाल, प्रथम पुरुष, एकवचन)

  • अकर्मणः — कर्म न करने वाला / निष्क्रिय (अकर्मन् शब्द, पुल्लिंग एकवचन, षष्ठी विभक्ति)


हिन्दी अनुवाद

जो कर्म नहीं करता, उससे अधिक पापी कोई नहीं है। 

 या 

कर्महीन व्यक्ति से बड़ा पापी कोई नहीं होता।


English Translation

There is no one more sinful than the one who does not act. 

 or 

The most sinful is he who abstains from action.

No comments:

Post a Comment

Sanskrit Past Participles Made Easy!

Youtube Channel Image
Learn The Easy Way Sanskrit Subscribe To watch more Tutorials
Subscribe